Lok Sabha Election गया. गया व औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को होनेवाले मतदान को लेकर चुनावी गतिविधियों पर नजर रखने को लेकर चुनाव आयोग ने प्रेक्षकों की तैनाती कर दी है. जानकारी के अनुसार, गया लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक के रूप में आइएएस यशवंत वी गुरुकर की तैनाती की गयी है. वहीं, औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक के रूप में आइएएस हरिशंकर पाणिकर, व्यय प्रेक्षक के रूप में आइआरएस नीलाजन डे और पुलिस प्रेक्षक के रूप में आइपीएस धर्मेंद्र सिंह की तैनाती की है. गया लोकसभा क्षेत्र के प्रेक्षक यशवंत वी गुरुकर से मिलने का स्थान सर्किट हाउस के नये भवन में प्रतिदिन 10 बजे से शाम छह बजे का समय निर्धारित किया गया है. चुनाव से संबंधित किसी व्यक्ति को कोई शिकायत हो तो उनके मोबाइल फोन नंबर 8987211441 व 0631-222262 पर कॉल कर सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें