Gaya News : महोत्सव सनातन धर्म में संस्कृति की मूल पहचान : जीतनराम मांझी

Gaya News : केसपा में मां तारा देवी महोत्सव का हुआ आयोजन, टिकारी से कुर्था भाया लारी तक डबल रोड बनाने को लेकर भेजा जायेगा पत्र

By PANCHDEV KUMAR | March 31, 2025 10:50 PM
an image

गया/टिकारी. पुरातात्विक व ऐतिहासिक महत्व रखनेवाली मां तारा की नगरी केसपा गांव में पहली बार नवरात्र पर मां तारा देवी महोत्सव का आयोजन सोमवार को पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार, वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह, टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार, केसपा की मुखिया इंद्राणी देवी, एडीएम परितोष कुमार, टिकारी एसडीओ सुजीत कुमार, डीएसपी सुशांत कुमार चंचल, सामाजिक कार्यकर्ता शंभुनाथ केसरी व हिमांशु शेखर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत आगत अतिथियों का स्वागत किया. अपने उद्घाटन उद्बोधन में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने ठेठ मगहिया भाषा में कहा कि सचमुच में महर्षि कश्यप मुनि की धरती तपो की भूमि है. यहां आने के बाद शांति व सुकून की अनुभूति मिली. मां तारा जागृत देवी के रूप में विराजमान हैं. इनकी महिमा को फैलाने के लिए महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसके माध्यम से स्थानीय कलाकारों को भी मौका मिलता है. यही तो सनातन धर्म में संस्कृति की मूल पहचान है. हमारा सनातन धर्म विश्व बंधुत्व का संदेश देता है कि सभी धर्म के लोग मिलजुल कर रहे. कोई भी ऊंच-नीच भेदभाव नहीं करें. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केसपा को पर्यटक स्थल बनाने के लिए सबसे पहले टिकारी से कुर्था भाया लारी तक डबल रोड बनना चाहिए, ताकि आने-जाने वाले श्रद्धालु आसानी से आ जा सके. इसके लिए सरकार को पत्र लिखकर ध्यान आकर्षित करायेंगे. पर्यटकों के लिए यात्री शेड व धर्मशालाओं का होगा निर्माण टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि राज्य सरकार के पर्यटन विभाग के प्रयासों से पहली बार केसपा में तारा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जो हम सभी ग्रामीणों के लिए काफी गर्व का विषय है. अगले वर्ष इस महोत्सव को बृहद पैमाने पर आयोजित किया जायेगा. ग्राम देवी माता रानी में इतनी शक्ति और उनकी महिमा अपरंपार है कि श्रद्धालु दूर-दूर से दर्शन पूजन करने के लिए आते हैं. उनकी सुविधा के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. केसपा व कोंचेश्वर क्षेत्र के विकास के लिए पर्यटन विभाग से बातचीत कर पर्यटकों के लिए यात्री शेड और धर्मशालाओं का निर्माण कराया जायेगा. अगले महीने से होगा मां मंगला गौरी महोत्सव सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने देवी तारा की महिमा का बखान करते हुए कहा कि हिंदुओं के सनातन आस्था से जुड़ी केसपा गांव का विकास होना बहुत जरूरी है. राज्य सरकार भी इसके लिए प्रयास कर रही है. केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से राज्य का विकास हो रहा है. हृदय योजना के तहत गया के सरोवरों और पिंडवेदियों का पुनर्विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि अगले महीने पर्यटन विभाग की ओर से मां मंगला गौरी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा, जिसकी स्वीकृति मिल गयी है. इस दौरान स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए एडीएम परितोष कुमार ने कहा कि पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन का प्रयास है कि तारा देवी महोत्सव पूरे देश में पर्यटन के मानचित्र में सामने आये. श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुविधाएं पहुंचाने के लिए सरकार कृत संकल्पित है. धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महोत्सव का आयोजन किया गया है. उद्घाटन के पश्चात पर्यटन विभाग व स्थानीय कलाकार माधव प्रिया शर्मा एवं आकाशवाणी पटना की कलाकार सुनैना ने देवी गीतों पर गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं का मंत्र मुग्ध कर दिया. लुप्त हो रहे लौंडा नाच का भी प्रदर्शन किया. इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक चंद्र देव, जदयू नेता विनोद कुमार, मुकेश शर्मा, दिलीप कुमार सिंह, डा रूपेश कुमार, प्रो बृजेश कुमार, डॉ करुणा सिंह, हिमांशु शेखर, भुवन मोहनी, शंभूनाथ केसरी, जदयू नेता अरविंद वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और दर्शक उपस्थित थे. मंच का संचालन सुधीर पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन एसडीएम सुजीत कुमार ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version