गांधी मैदान में मगध इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर शुरू

15 अगस्त तक लग रहेगा मेला

By Roshan Kumar | August 3, 2025 5:50 PM
an image

15 अगस्त तक लग रहेगा मेला

फोटो- गया रोशन- 155-

मुख्य संवाददाता, गया जी.

गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान में मगध इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर 2025 का आयोजन किया जा रहा है. इस ट्रेड फेयर में सूक्ष्म लघु व माध्यम उधम मंत्रालय के लगभग 100 उद्यमी भी भाग ले रहे हैं. इस मेले का उद्घाटन रविवार को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी व पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर विशिष्ट अतिथि रोमित कुमार (सांसद प्रतिनिधि), टूटू जी, नारायण मांझी व पार्षद विनोद कुमार यादव उपस्थित रहे. मौके पर गया स्थित एलाइड इंटरनेशनल स्कूल के निर्देशक डॉ सुजीत कुमार सिन्हा, सहायक निदेशक संजीव आजाद, सहायक निदेशक सुनील कुमार अग्निहोत्री के साथ-साथ शहर के कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही. इस मेले के आयोजक राजेश कुमार ने बताया कि यह मेला प्रतिदिन 15 अगस्त तक दोपहर एक बजे से रात 10 बजे तक चलेगा. इस क्राफ्ट्स इंडिया के निदेशक संजीव कुमार गोडाकिया व रोहित चौरसिया ने बताया कि इस मेले में कुल 200 स्टाॅल लगे हैं. 28 राज्यों के द्वारा स्टॉल लगाये गये हैं. इस मेले में देश के कोने-कोने से हस्तशिल्प कुशल कारीगर के द्वारा बनाये गये हैंडलूम्स हैंडिक्राफ्ट्स की वस्तुओं का विशाल संग्रह शहरवासियों को देखने और खरीदने के मौके मिलेगा. इस मेले का मुख्य आकर्षण महिलाओं के लिए बनारसी साड़ी, लखनवी चिकन, गुजरात का बंधेज सूट एवं साड़ी, पंजाबी जूती, कश्मीरी शाल और ड्रेस मटेरियल, खेखरा बेडशीट ,कश्मीरी ड्राइ फ्रूट्स, बंगाल की जामदानी साड़ी, पिलखुवा बेडशीट, बेंगलुरु का चनपटना खिलौना, राजकोट का आर्टिफिशियल ज्वेलरी, भागलपुरी सिल्क की साड़ी, डल चादर व लेनिन, अप्लिक वर्क की साड़ी, भदोई का काॅरपेट, सहारनपुर का फर्नीचर, उत्तराखंड का खादी वस्त्र, झारखंड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का खादी वस्त्र, कानपुर की लेदर चप्पल एवं बैग, राजस्थानी जूती, टेराकोटा, क्राकरी, भदोई का कारपेट और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स और हेल्थ के प्रोड्क्टस भी आपको एक ही छत के नीचे देखने और खरीदने के मौके मिलेंगे. साथ ही खाने पीने की फूड स्टाल की व्यवस्था की गयी है. विशेष कर बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए एक आकर्षक मंच बनाया गया है. इस मंच पर आप अपने बच्चे की प्रतिभा सामने बैठकर देख सकेंगे. मेले का मुख्य उद्देश्य लघु उद्योगों और कुटीर उद्योगों जैसे बड़े उद्योगों के साथ-साथ हर प्रकार के उद्योगों को संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रयत्नशील है. इसी क्रम में मेले का आयोजन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version