आस-पास के जिलों से जुटती है भीड़
जिनमें सासाराम, औरंगाबाद, नवादा, नालंदा व झारखंड के चतरा, पलामू समेत कई जिले आते हैं. इस दौरान इन दोनों मंदिरों में कांवरियों की भीड़ जुटती है. वहीं दूसरी ओर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा महाबोधि मंदिर के लिए अलर्ट जारी किया गया है. एजेंसी इसको लेकर सतर्क है कि भीड़ का फायदा उठाकर कांवरियों के भेष में कोई महाबोधि मंदिर को क्षति ना पहुंचा सके. सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी अलर्ट के बाद महाबोधि मंदिर की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है.
सावधानी बरतने का निर्देश
गया के सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने कहा कि सावन के महीने में भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए गया जिले के प्रमुख स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई निर्देश जारी किए गए हैं. इसको लेकर हमलोग पहले से ही अलर्ट पर हैं लेकिन सावन में यहां जुटने वाली भीड़ को देखते हुए सभी महत्वपूर्ण स्थानों जैसे विष्णुपद मंदिर हो या महाबोधि मंदिर, सभी स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. इन मंदिरों को लेकर विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
महोबाधि मंदिर को लेकर पुलिस सतर्क
बता दें कि महाबोधि मंदिर हर बार आतंकियों के निशाने पर है. आतंकी पहले भी महाबोधि मंदिर में बम ब्लास्ट कर नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर चुके हैं. इसके अलावा कुछ दिनों पहले महाबोधि मंदिर को बौद्ध भिक्षुओं को सौंपने को लेकर भी काफी हंगामा हुआ था. इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गया पुलिस द्वारा महाबोधि मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
इसे भी पढ़ें: श्रावणी मेले में नहीं होगी कोई परेशानी, इस एप से होगा हर समस्या का समाधान