विकास शिविर में कई आवेदन किये गये संग्रह

डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत महादलित टोला रामनगर में विकास शिविर का कैंप आयोजित किया गया. आयोजित कैंप में क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया गया.

By ROHIT KUMAR SINGH | June 18, 2025 8:15 PM
feature

टिकारी. डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत महादलित टोला रामनगर में विकास शिविर का कैंप आयोजित किया गया. आयोजित कैंप में क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया गया. शिविर में 23 योजनाओं के लिए गये आवेदन संग्रह किये गये. राशनकार्ड के लिए नौ आवेदन, जन्म प्रमाणपत्र के लिए 27 आवेदन, भूमि बंदोबस्ती के लिए 39, जॉब कार्ड के लिए 17 आवेदन संग्रह किये गये. वहीं 10 लोगों को लेबर कार्ड दिया गया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाये गये कैंप में लगभग 70 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. उन्हें उचित सलाह दिया गया. दवा उपलब्ध करायी गयी. इस मौके पर जिला से आये पदाधिकारी दिनेश कुमार, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी, विकास मित्र संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार पंचायत सचिव राजेश कुमार, पीटीए शैलेश कुमार स्वास्थ्य विभाग की टीम के अलावा ग्रामीण जनता व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version