परिजनों के पहुंचने से पहले ससुरालवालों ने शव को जलाया, माता-पिता का आरोप, किया हत्या मानपुर. मानपुर के रहनेवाले एक दंपती गुजरात में कारखाने में काम करने गये थे. वहां 26 वर्षीय महिला की संदिग्ध हालत में 18 जुलाई को मौत हो गयी. पति एवं उनके अन्य सहयोगियों ने मायकेवालों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही शव को जला दिया. इधर, महिला के मायकेवालों ने अपने दामाद (मृतक के पति) 35 वर्षीय पंकज कुमार को फिलहाल बंधक बनाकर उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए गुजरात से लेकर मानपुर तक भटक रहे हैं. जानकारी के अनुसार, बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मानपुर पेहानी मुहल्ले के रहनेवाले मनोज कुमार की बेटी रूपा कुमारी की शादी बेलागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डीहा पनारी गांव निवासी मोहित कांत सिंह के बेटे पंकज कुमार के साथ हुई थी. रूपा के दो बच्चे है, जो अभी छह साल व दो साल के है. इधर जीवन यापन को लेकर रूपा व पति पंकज बच्चों के साथ गुजरात में किसी कारखाने में काम कर रहे थे. इधर, मृतक रूपा के परिवार के अन्य सदस्य भी गुजरात में ही रहकर प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं. घटना के दिन मृतक के पति ने बताया कि रूपा फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. सूचना के बाद जब रूपा के मायकेवाले घटनास्थल पर पहुंचे. तब लोगों से पूछताछ में जानकारी मिली कि उसका शव को जला दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें