मेडिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन की बैठक में मांगों पर चर्चा

प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य सरकार को मांग पत्र भेजेगा.

By NIRAJ KUMAR | August 3, 2025 5:14 PM
an image

प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य सरकार को मांग पत्र भेजेगा.

संवाददाता, गया जी.

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ भवन में रविवार को अपनी लंबी मांगों की पूर्ति के लिए बिहार झारखंड मेडिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन की बैठक आयोजित हुई. बैठक में संगठन से जुड़े नेताओं ने कहा कि श्रम कानून में बदलाव कर चार श्रम संहिता लाकर सरकार मजदूर वर्ग को मिलने वाले अधिकार से वंचित करना चाहती है. नव आर्थिक उदारवाद के अंतर्गत होने वाले नीतिगत बदलाव का सीधा लाभ उद्योगपतियों को मिलेगा. साथ ही दवा व दवा उपकरणोो पर बेतहाशा मूल्यवृद्धि आम लोग के लिए काफी असहज वातावरण उत्पन्न कर रहा है. दवा का मूल्यनिर्धारण नीति लागू करने, दवा व दवा उपकरणों को करमुक्त करने, गुणवत्ताविहीन दवा निर्माताओं पर कठोर कार्रवाई करने, कालाबाजारी पर रोक लगाने, सभी को सस्ती व गुणवत्तापूर्ण दवा सुगमता से उपलब्ध कराने की सरकार व दवा कंपनियों से मांग की गयी. उक्त मांगों को लेकर संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल चार अगस्त को जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य सरकार को मांग पत्र भेजेगा. सभा की अध्यक्षता यूनियन के जिला अध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने की. सभा में उपाध्यक्ष सुमन सिन्हा, इकाई सचिव ओमप्रकाश झा, राज्य सचिव बीसी मनिष, रितेश पाठक, अविनाश सिंह, वाइएन मिश्रा, संदीप भट्ट, नवीन कुमार, प्रिंस कुमार सहित कई अन्य मौजूद रहे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version