दांगी समाज की एकता को लेकर गुरुआ में बैठक

गुरुआ इंटर कॉलेज में रविवार को ऑल इंडिया दांगी क्षत्रिय संघ, बिहार शाखा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी.

By ROHIT KUMAR SINGH | July 27, 2025 7:44 PM
an image

गुरुआ. गुरुआ इंटर कॉलेज में रविवार को ऑल इंडिया दांगी क्षत्रिय संघ, बिहार शाखा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद ने की. मुख्य रूप से 31 अगस्त को पटना के गर्दनीबाग स्थित गेट पब्लिक लाइब्रेरी में होने वाले एक दिवसीय सम्मेलन सह आमसभा की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गयी. प्रदेश अध्यक्ष विजय प्रसाद दांगी ने कहा कि यह सम्मेलन सामाजिक एकजुटता के साथ-साथ सरकार के समक्ष राजनीतिक अधिकारों की मांगों को मजबूती से रखने के उद्देश्य से हो रहा है. उन्होंने कहा कि समाज ने हमेशा सरकार का सहयोग किया है, अब हमारे राजनीतिक हितों को भी प्राथमिकता मिलनी चाहिए. जिला अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद दांगी ने सम्मेलन को समाज की एकता और चेतना को मजबूत करने वाला बताया. उन्होंने सभी जिला एवं प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं से पटना पहुंचकर समाज की ताकत का प्रदर्शन करने की अपील की. बैठक में सेवानिवृत्त प्राचार्य राजकुमार प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया विष्णुदेव प्रसाद, डॉ. रवींद्र कुमार, किसानश्री धनंजय कुमार, रंजीत कुमार, राजदेव प्रसाद, अजय दांगी सहित कई सदस्य मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version