गया जी. गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के स्थापना दिवस सप्ताह के अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अभाविप की स्थापना नौ जुलाई 1949 को हुई थी और तभी से हर वर्ष इसे उत्साह से मनाया जाता है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत उपाध्यक्ष डॉ प्रियंका तिवारी, विभाग संगठन मंत्री मोहित सिंह भदोरिया, विभाग छात्रा प्रमुख साक्षी गिरि, जिला सह संयोजक मैक्स अवस्थी, महानगर मंत्री विनायक सिंह, महानगर सह मंत्री प्रगति मिश्रा, कॉलेज अध्यक्ष अन्या गुप्ता, कॉलेज मंत्री हर्षिता मिश्रा समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए. डॉ प्रियंका तिवारी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सिर्फ संगठन नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का सशक्त माध्यम है और कला, संस्कृति, शिक्षा और सेवा के जरिए राष्ट्रीय चेतना जागृत करता है. कॉलेज अध्यक्ष अन्या गुप्ता ने इसे नेतृत्व और सामाजिक उत्तरदायित्व की शिक्षा देने वाला संगठन बताया. प्रगति मिश्रा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्राओं में आत्मविश्वास और रचनात्मकता बढ़ती है. कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें