गया जी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गया कॉलेज गया इकाई द्वारा शुक्रवार को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. एबीवीपी की विभाग छात्रा प्रमुख साक्षी गिरि ने बताया कि नौ जुलाई को विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस था, जिसे हम पूरे सप्ताह राष्ट्रीय विद्यार्थी सप्ताह के रूप में मनाते हैं. इसी क्रम में छात्राओं के बीच यह रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कॉलेज के अध्यक्ष राहुल सिंह सिसोदिया ने बताया कि आगामी एक सप्ताह तक एबीवीपी विभिन्न रचनात्मक एवं संवादात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों से जुड़ने का कार्य चलेगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री मोहित सिंह भदौरिया, गया महानगर मंत्री विनायक सिंह, गया जिला संयोजक धीरज केसरी सहित परिषद के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे. छात्राओं में काजल कुमारी, प्रतीक्षा दीप, अनन्या सिंह, सानिया कुमारी, सुरभि सिंह, शिवानी कुमारी, इशिका, काशीष शर्मा, आकांक्षा कुमारी, सृष्टि कुमारी, ज्योति कुमारी, एकता भारती व अन्य थे.
संबंधित खबर
और खबरें