गया. गर्मी के इस मौसम का शुक्रवार को सबसे गर्म दिन रहा, जब अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम पूरी तरह शुष्क हो गया है. बदन को जला देनेवाली कड़ी धूप के बीच लू जैसी हवा से शरीर जल रहा था. धरती तप रही है. लगातार चौथे दिन अधिकतम तापमान 42 डिग्री से पार रहा. भीषण गर्मी से जनजीवन पूरी तरह परेशान, बेहाल है. पशु-पक्षी भी पानी व छाया की तलाश में इधर-उधर भटकते देखे गये. दोपहर में घर या दफ्तर से निकलना मुश्किल हो रहा था. ऐसे में ठीक दोपहर में स्कूल से बच्चों की छुट्टी हो रही है. जिला प्रशासन ने 11.30 बजे स्कूल बंद करने के फरमान जारी किया है. पर बच्चे स्कूल से छुट्टी के बाद भरी दोपहर स्कूल बस या वाहनों या फिर पैदल सड़कों पर ही बिता दे रहे हैं. इससे लू व गर्मी से बचने जैसी कोई राहत नहीं मिली. स्कूल से छुट्टी के बाद दूर-दराज के घर पहुंचते-पहुंचते लगभग दो बज जा रहा है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री व न्यूनतम 23.0 डिग्री सेल्सियस रहा था. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक पूरा सप्ताह लगभग इसी तरह की गर्मी व तापमान रहने की संभावना है. हीट वेब भी चल सकती है. प्रशासन व मौसम विभाग द्वारा इसे लेकर अलर्ट जारी किया जा रहा है. उधर तपिश की वजह से गर्मी के मौसम में होनेवाले सब्जियों के पौधे व लत्तर मुरझाने लगे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें