एमयू हिंदी विभाग में मेधावियों को किया सम्मानित

गया न्यूज : एआइ का हिंदी भाषा के विकास में योगदान विषय पर प्रतियोगिता आयोजित

By KALENDRA PRATAP SINGH | May 19, 2025 8:27 PM
an image

गया न्यूज :

एआइ का हिंदी भाषा के विकास में योगदान विषय पर प्रतियोगिता आयोजित

विजेताओं को पदक, पुस्तक व प्रशस्ति पत्र देकर दिया गया सम्मान

वरीय संवाददाता, बोधगया.

मगध विश्वविद्यालय स्थित हिंदी विभाग में बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मेधावी सम्मान समारोह व एआइ का हिंदी भाषा के विकास में योगदान विषय पर राजभाषा संगोष्ठी हुई. छात्र व छात्रा संवर्ग से स्नातकोत्तर हिंदी के शीर्ष मेधावियों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिये गये. भाषण-प्रतियोगिता के पांच विजेताओं को पदक, प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार दिये गये. संगोष्ठी में अतिथियों ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता के माध्यम से हिंदी भाषा के विकास की चुनौतियों और संभावनाओं पर प्रकाश डाला. विभागाध्यक्ष प्रो ब्रजेश राय ने सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन खादा, पुष्पगुच्छ व पुस्तक प्रदान कर किया. इस आयोजन में सत्र 2021-23 के हिंदी की छात्रा प्रियंका कुमारी सिन्हा व भव्या भारती को छात्रा संवर्ग में संयुक्त रूप से शीर्ष अंक प्राप्त करने के लिए प्रत्येक को 5500 रुपये का चेक, छात्र संवर्ग के शीर्ष अंक प्राप्तकर्ता पंकज कुमार को 7500 रुपये का चेक प्रदान किया गया. इसके अतिरिक्त उन्हें साहित्यिक पुस्तक व प्रमाणपत्र देकर भी सम्मानित किया गया.

एआइ उपयोगी है, पर दुरुपयोग के प्रति सावधानी की जरूरत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version