पानी में तैरता अधेड़ का शव बरामद

दुखद. पिछले एक सप्ताह से घर नहीं आया था किशोरी भारती

By ROHIT KUMAR SINGH | June 27, 2025 4:52 PM
an image

दुखद. पिछले एक सप्ताह से घर नहीं आया था किशोरी भारती

प्रतिनिधि, इमामगंज.

इमामगंज थाना क्षेत्र के बरडीह मोड़ (नकटी) के नजदीक पुलिया के पानी में तैरता एक अधेड़ का शव पुलिस ने बरामद किया है. शव की पहचान मल्हारी पंचायत के विजैनी गांव के रहने वाले किशोरी भारती के रूप में हुई है. पानी में कई दिनों तक शव रहने के कारण काफी बदबू दे रहा था. शव को पुलिस ने नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को बुला कर पानी से बाहर निकलवाया. इधर, ग्रामीणों ने बताया कि सुबह जब लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले, तो पुलिया के नजदीक काफी बदबू दे रहा था. लोगों ने देखा कि पानी में एक अधेड़ का शव तैर रहा है. इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस अधिकारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पानी से निकलवाया. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गयी. मृतक के परिजनों ने थाने में आकर शव की पहचान की. इस संबंध में मृतक के पिता कैलू भारती और बहन शांति देवी ने बताया कि वह जंगल से लकड़ी चुन कर अपने परिवार का भरण-पोषण किया करता था. इसके तीन पुत्र और एक पुत्री है. पिछले एक सप्ताह से घर नहीं आया था. उसकी खोजबीन की जा रही थी. इसी बीच शुक्रवार को जानकारी मिली कि पुलिस ने एक शव बरामद किया है. तब हमलोग थाना पहुंचे, तो शव की पहचान किशोरी भारती के रूप में हुई. इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है.

क्या कहते हैं थानेदार

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version