फतेहपुर. गुरपा थाना क्षेत्र के मंझलाकलां गांव में उस वक्त सनसनी फैल गयी, जब गांव के ही एक तालाब में 16 घंटे से लापता स्कूली छात्र का शव उतराता हुआ मिला. मृतक की पहचान मंझला कला निवासी उपेंद्र यादव के 12 वर्षीय पुत्र उदय कुमार के रूप में हुई. परिजनों के अनुसार, बुधवार को उदय कुमार मध्य विद्यालय धांछू से करीब 12 बजे पढ़ाई कर घर लौटा था. खाना खाने के बाद वह साइकिल लेकर बाहर निकला. जब देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजन खोजबीन करने लगे. आसपास के इलाकों, सहित उक्त तालाब की भी जांच की, पर उदय का कुछ पता नहीं चल सका. रात में जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो गुरपा थाने में बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी. वहीं गुरुवार की सुबह घर से मात्र 100 मीटर दूर उसी तालाब में उदय का शव उतराता हुआ मिला. शव रहने की बात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. वहीं तालाब से बच्चे की साइकिल भी बरामद की गयी. तालाब में शव रहने की सूचना पर गुरपा थाना प्रभारी सूर्यवीर कुमार गुप्ता दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों-चौकीदारों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला. थाना प्रभारी सूर्यवीर कुमार गुप्ता ने बताया कि परिजनों के कहने पर शव को तालाब से निकाला गया. घटनास्थल से बच्चे की चप्पल भी बरामद हुई है. उन्होंने आगे कहा कि एफएसएल व डॉग स्क्वाड को बुलाया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा. पुलिस के प्रति ग्रामीणों में थी नाराजगी गुरपा थाने की पुलिस के रवैये को लेकर पीड़ित परिवार व ग्रामीणों में नाराजगी देखी गयी. ग्रामीणों का कहना था कि सूचना देने के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं डाग स्क्वाड व एफएसएल की टीम को भी मौके पर नहीं बुलाया गया. समय रहते जांच हो जाती तो मामले की सत्यता का पता जल्द से जल्द हो जाता. रात में तालाब के अंदर हुई थी खोजबीन, पर न शव मिला और न ही साइकिल गुरुवार की सुबह उक्त तालाब में उदय का शव एवं साइकिल मिलने से ग्रामीण हैरान हैं. ग्रामीणों का कहना था कि रात में ही तालाब में लोगों ने उतर कर जांच की, पर उस वक्त कुछ भी नहीं मिला. चप्पल भी तालाब के पास नजर नहीं आया. अगर दुर्घटना है, तो क्या वह चप्पल खोलकर साइकिल चला रहा था. सुबह में शव एवं साइकिल कैसे तालाब में आ गया यह जांच का विषय है. वहीं मृतक उदय के चेहरे और शरीर पर चोट के निशान देखे गये हैं. चेहरे पर गहरे काले धब्बे मिले हैं.
संबंधित खबर
और खबरें