तीसरी बार बेला पंचायत के पैक्स अध्यक्ष बने मिथिलेश

प्रखंड बेला पंचायत पैक्स के लिए सोमवार को चुनाव होने के बाद देर रात मतगणना की गयी. मतगणना देर रात तक चली और अंतिम परिणाम लगभग 12 बजे घोषित हुआ.

By ROHIT KUMAR SINGH | April 22, 2025 6:52 PM
feature

शेरघाटी. प्रखंड बेला पंचायत पैक्स के लिए सोमवार को चुनाव होने के बाद देर रात मतगणना की गयी. मतगणना देर रात तक चली और अंतिम परिणाम लगभग 12 बजे घोषित हुआ. चुनाव परिणाम के बाद मतगणना केंद्र पर प्रत्याशी और उनके समर्थकों की भीड़ बनी रही, जो परिणाम जानने तक वहीं जमे रहे. एक बार फिर चुनाव में बेला पंचायत से दो बार से पैक्स अध्यक्ष रहे मिथिलेश कुमार यादव अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब हुए. उन्होंने लगातार तीसरी बार पैक्स के चुनाव में अपना परचम लहराया है. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ स्नेहिल आनंद ने बताया कि पैक्स चुनाव के उपरांत मतों की गणना हुई. इसमें मिथिलेश कुमार यादव को 382 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी सत्येंद्र यादव महज 118 वोट ही प्राप्त कर सके. इस प्रकार मिथिलेश कुमार यादव ने लगातार तीसरी बार बेला से पैक्स अध्यक्ष के रूप में जीत दर्ज की. एक प्रत्याशी दशरथ यादव को मात्र 17 वोट प्राप्त हुए. वहीं पातो देवी को 98 वोट मिले. उन्होंने कहा कि देर रात मिथिलेश यादव को सर्टिफिकेट दिया गया. पैक्स चुनाव एवं मतगणना को लेकर प्रशासन ने चुनाव परिणाम की निष्पक्षता को सुनिश्चित करने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version