कोंच. पूर्व मंत्री एवं टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार ने कौड़िया पासवान टोला और मंजियामा छतरपुर पहुंच पथ का उद्घाटन करते हुए कहा कि जनता की सुविधा और क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है, जिसके लिए वे 24 घंटे कार्यरत हैं. उन्होंने घोषणा की कि आने वाली 26 तारीख को कोंच प्रखंड के विभिन्न इलाकों में कुल 22 पथों का शिलान्यास किया जायेगा, जिनमें मंझियामा से विजहरा, कुचेश्वर महादेव मंदिर से मदनपुर, भोजा बिगहा से असलेमपुर, तरारी से गोरकट्टी जैसे रास्ते शामिल हैं. डॉ कुमार ने कहा कि पूर्व में केवल पांच साल के लिए जनता ने उन्हें क्षेत्र से दूर किया था, जिससे विकास की गति थम गयी थी, लेकिन पुनः जीत मिलने के बाद से वे लगातार विकास कार्यों में जुटे हैं. इस अवसर पर अरुण कुमार, अनिल शर्मा, संत्येंद्र शर्मा, प्रीति कुमारी व अन्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें