Video : 8 वर्षीय बच्ची का किडनैप करते धराया मोहम्मद इरशाद खान, पुलिस कर रही गैंग की तलाश

Gaya News: मोहम्मद इरशाद खान नाम का एक युवक 8 वर्षीय बच्ची को किडनैप कर ले जा रहा था. फिलहाल आरोपी पुलिस के गिरफ्त में है.

By Paritosh Shahi | January 3, 2025 4:16 PM
an image

Gaya News: गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के स्वराज पुरी रोड स्थित दुल्हिन गली में 8 वर्षीय बच्ची को किडनैप कर भागते एक युवक को स्थानीय लोगों ने पड़कर जमकर पिटाई कर दी. लोगों ने युवक को लात-घूसों से जमकर पिटाई की गई और उसके बाद पुलिस को बुलाकर सौंप दिया गया. बच्ची के पिता अमर ठाकुर ने बताया कि मेरी 8 वर्षीय पुत्री घर के बाहर दुकान से सामान लेने के लिए गई थी, इसी दौरान एक युवक मोहम्मद इरशाद खान उसे जबरदस्ती उठाकर ले जाने लगा. उन्होंने बताया कि इरशाद उनकी बेटी के बाल को पकड़ को घसीट रहा था. इस तरह की घटना कई बार घटित हो चुकी है.

दूध बेचने वाली महिला ने बच्ची ने किया हल्ला

मोहम्मद इरशाद खान को बच्ची को ले जाते हुए दूध बेचने वाली एक महिला ने देखा लिया और हल्ला करने लगी. वहां मौजूद लोगों ने महिला को चिल्लाते देख उससे पूछा की आखिर क्या हुआ. मामला जानने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और मोहम्मद इरशाद खान को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद इसकी सूचना डायल 112 के टीम को दी गई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

एक युवक भाग निकला

मौके पर डायल 112 पहुंचकर आरोपी मोहम्मद इरशाद खान को कब्जे में लेकर कोतवाली थाना को सौंप दिया. आरोपी युवक मोहम्मद इरशाद खान के साथ में एक और भी युवक था जो मौके से भाग निकला. कोतवाली थाना की पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और इस गैंग से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है.

इसे भी पढ़ें: कैट-1 लाइट सिस्टम से लैस होगा गया एयरपोर्ट, कोहरे और धुंध में भी विमानों की होगी लैंडिंग

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version