मानपुर. बुनियादगंज थाने से महज 300 गज दूरी पर स्थित अलीपुर बुढ़वा महादेव मंदिर में असामाजिक तत्वों ने दिनदहाड़े दानपेटी का ताला काट पैसे की चोरी कर ली. तभी एक महिला ने देख लिया और हल्ला मचाने लगी. इधर, बात फैल गयी और पैसे लेकर भागने वाले दिशा में ग्रामीण पीछा करने लगे. तभी बदमाश पैसे से भरे बोरे को फेंक कर भाग खड़े हुए. जानकारी के अनुसार, महादेव मंदिर परिसर में लोहे के बक्सानुमा दान पेटी लगी हुई, जो भक्त पूजा करने आते उसमें पैसे दान देते हैं. इधर, तीन चार युवक प्लान बनाकर दानपेटी से पैसे चोरी करने का प्रयास किया.
संबंधित खबर
और खबरें