बंगाली प्रथा से माँ दुर्गा का किया गया विदाई, बंगाली समाज की महिलाओं ने माँ को सिंदूर किया दान

नवरात्र के दसमी के दिन मां दुर्गा को विदाई दी जाती है. सिंदूर का बंगाली समाज की महिलाओं में काफी महत्व होता है, यही वजह है कि महिलाएं सिंदूर खेल कर मां दुर्गा को विदाई दे रहे हैं.

By Paritosh Shahi | October 12, 2024 4:01 PM
an image

रिपोर्ट- संजीव कुमार सिन्हा. गया शहर के दुर्गाबाड़ी के प्रांगण में बंगाली समाज की महिलाओं द्वारा आज सिंदूर खेला का आयोजन किया गया, जिसमें बंगाली समाज की महिलाएं पूरे पारंपरिक वेशभूषा में एक दूसरे को सिंदूर लगाते हुए नजर आई. इस दौरान मां दुर्गा की पूजा अर्चना भी की गई. वहीं नाच-गाकर महिलाओं ने मां दुर्गा को विदाई दी.

सिंदूर खेला का महत्त्व बताया

इस मौके पर स्थानीय महिला हैप्पी चक्रवर्ती ने कहा कि नवरात्र के दसमी के दिन मां दुर्गा को विदाई दी जाती है. सिंदूर का बंगाली समाज की महिलाओं में काफी महत्व होता है, यही वजह है कि आज हमलोग सिंदूर खेल कर मां दुर्गा को विदाई दे रहे हैं. जिस तरह से बेटी अपने मायके से विदा होती है, उसी तरह से आज मां दुर्गा की हमलोग विदाई कर रहे हैं. एक तरफ जहां मां के जाने का गम है, वहीं अगले वर्ष माँ दुर्गा जल्दी आए, इसके लिए हमें खुशी भी है. इसके अलावा मां दुर्गा से हम लोगों ने यह प्रार्थना की है कि आज विश्व में कई देश एक दूसरे से लड़ रहे हैं, जिसकी वजह से लोगों में भय का माहौल है, पूरे विश्व में शांति आए और लोगों के मन से भय का वातावरण खत्म हो, इसी उद्देश्य के साथ हमलोगों ने पूजा अर्चना किया है.

इसे भी पढ़ें : Bihar: नीतीश सरकार ने तय की पारिवारिक पेंशन की ऊपरी सीमा, वेतन का 50% व 30% ही मिलेगी

आरा-खगड़िया के जमीनों का पाकिस्तान से कनेक्शन, जानिए शत्रु संपत्ति अधिनियम की खास बातें

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version