राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए तकनीकी सुविधाएं जरूरी : कुलपति

मगध विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ कुलपति ने की बैठक

By KALENDRA PRATAP SINGH | May 20, 2025 8:01 PM
an image

मगध विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ कुलपति ने की बैठक

कहा, वर्तमान में विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों की वित्तीय स्थिति अत्यंत दयनीय

फोटो- गया बोधगया 210- बैठक में शामिल होने पहुंचे अतिथि को सम्मानित करते एमयू के कुलपति.

फोटो- गया बोधगया 211- बैठक में शामिल प्राचार्य व अन्य.

वरीय संवाददाता, बोधगया.

मगध विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग स्थित सभागार में विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो एसपी शाही ने की. बैठक में विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्राचार्य भी उपस्थित रहे, जिनमें बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर की प्राचार्या डॉ ममता रानी, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के प्राचार्य डॉ मुश्ताक अहमद, जेपी विश्वविद्यालय छपरा अंतर्गत गंगा सिंह कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रमेंद्र रंजन सिंह, जेएनएल कॉलेज खगौल की प्राचार्या डॉ मधु प्रभा, एमआर महिला कॉलेज दरभंगा के प्राचार्य डॉ श्याम चंद्र गुप्ता व ओबरा के विधायक ऋषि कुमार प्रमुख रूप से शामिल थे. साथ ही मगध विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत महाविद्यालयों के प्राचार्य भी बैठक में उपस्थित रहे. दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया व अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न भेंट कर किया गया. कुलपति प्रो शाही ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों की वित्तीय स्थिति अत्यंत दयनीय है. विगत लगभग नौ वर्षों से छात्राओं, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों से नामांकन शुल्क नहीं लिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version