इमामगंज. प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया. क्षेत्र के कई गांवों से ताजिया जुलूस निकाले गये और इमामगंज बस स्टैंड समेत विभिन्न स्थलों पर ताजिया का मिलान हुआ. जुलूस और मिलान स्थलों पर प्रशासन ने ड्रोन से निगरानी की. इस दौरान युवाओं ने लाठी-डंडों से अपनी कला का प्रदर्शन भी किया. पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए डीएसपी अमित कुमार दलबल के साथ लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते दिखे. वहीं, बीडीओ संजय कुमार, इमामगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार, कोठी थानाध्यक्ष संजीत कुमार और सलैया थानाध्यक्ष श्रीनारायण यादव भी अपने-अपने क्षेत्रों में विधि व्यवस्था बनाये रखने में मुस्तैद नजर आये.
संबंधित खबर
और खबरें