शेरघाटी व आमस में सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया मुहर्रम

शेरघाटी व आमस प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया. शेरघाटी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया.

By ROHIT KUMAR SINGH | July 6, 2025 8:52 PM
feature

शेरघाटी/आमस. शेरघाटी व आमस प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया. शेरघाटी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया और शांतिपूर्वक संपन्न हुआ जबकि शेरघाटी शहर में भी विभिन्न मुहल्लों के जुलूस का हटिया मुहल्ला के करीब मिलान हुआ और ताजिया का भी मिलान किया गया. इस दौरान शेरघाटी के एसडीओ और थानाध्यक्ष आदि काफ़ी संख्या में पुलिस जवानों के साथ उपस्थित रहे. इधर, आमस प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव मुहल्लों में मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया. इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर लाठी और तलवार आदि से कला का प्रदर्शन किया गया. इस दौरान आमस थानाध्यक्ष पवन कुमार थाना के अन्य पदाधिकारियों और पुलिस जवानों के साथ क्षेत्र का भ्रमण करते रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version