एमयू के जंतु विज्ञान की छात्रा को सीएसआइआर-यूजीसी जेआरएफ में सफलता

मगध विश्वविद्यालय में जंतु विज्ञान विभाग की छात्रा ने सीएसआइआर-यूजीसी जेआरएफ में परचम लहराया है.

By KALENDRA PRATAP SINGH | May 3, 2025 6:50 PM
an image

बोधगया. मगध विश्वविद्यालय में जंतु विज्ञान विभाग की छात्रा ने सीएसआइआर-यूजीसी जेआरएफ में परचम लहराया है. जंतु विज्ञान विभाग की एमएससी सत्र 2020-22 की होनहार व मेधावी छात्रा औरंगाबाद के ओबरा की रहने वाली सोनाली कुमारी ने परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 182 ( 97.7 परसेंटाइल) के साथ सफलता हासिल की. उन्होंने जून 2024 की उपरोक्त परीक्षा में भी सीएसआइआर-यूजीसी नेट में असिस्टेंट प्रोफेसर पात्रता में भी सफलता हासिल की. इसके अलावा मगध विश्वविद्यालय जंतु विज्ञान के सत्र 2020-22 की एमएससी की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये. शनिवार को जंतु विज्ञान विभाग में विभागाध्यक्ष प्रो दिलीप कुमार केशरी, पूर्व विभागाध्यक्ष सिद्धनाथ प्रसाद यादव दीन, डॉ कुमारी अदिति, पूनम सिंह, आभा कुमारी व गया कॉलेज बायोटेक्नोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अर्चना कुमारी ने सोनाली कुमारी को अंग वस्त्र एवं उपहार भेंट कर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वर्तमान में सोनाली कुमारी सीयूएसबी में लाइफ साइंस विभाग से डॉ अमृता श्रीवास्तव के निर्देशन में शोध कार्य कर रही हैं. सोनाली गया कॉलेज में जंतु विज्ञान में स्नातक की छात्रा रही हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version