
गया. गया रेलवे स्टेशन स्थित दो नंबर प्लेटफॉर्म पर घायल युवक को आरपीएफ की टीम ने सोमवार की देर रात मदद की. इस दौरान डॉक्टरों की टीम को बुलाकर घायल युवक का इलाज कराया गया. घायल युवक की पहचान नवादा जिले के नादरीगंज थाना क्षेत्र के रहनेवाले सुदामा चौधरी के रूप में की गयी है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि महिला आरक्षी ज्योति कुमारी द्वारा सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार को सूचना दी गयी कि गया स्टेशन प्लेटफार्म संख्या दो के हावड़ा छोर के पास एक यात्री जख्मी रूप में पड़ा हुआ है. सूचना पर सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार आरक्षित राजेश रंजन तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा एक यात्री घायल अवस्था में पड़ा हुआ है. उसके बायें पैर की एडी के पास जख्म है. इसके बाद उसे इलाज कराया गया. घायल युवक ने बताया कि वह मनमाड़ से गया तक यात्रा कर रहा था. चलती ट्रेन में उतरने के दौरान घायल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है