गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी कलश यात्रा

आरसेल कुट्टी रंगेनिया गांव में सात दिवसीय रुद्रचंडी महायज्ञ शुरू

By DEEPESH KUMAR | May 14, 2025 8:29 PM
feature

आरसेल कुट्टी रंगेनिया गांव में सात दिवसीय रुद्रचंडी महायज्ञ शुरू सिमरिया. प्रखंड के आरसेल कुट्टी रंगेनिया गांव में बुधवार को सात दिवसीय रुद्रचंडी महायज्ञ की शुरुआत हुई. श्री गणेश के नवनिर्मित मंदिर में शिव परिवार, मां दुर्गा व पंचमुखी हनुमान के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महायज्ञ का आयोजन किया गया है. पहले दिन कलश यात्रा निकाली गयी, जिसमें 1151 महिलाएं व कुंवारी कन्याओं ने हिस्सा लिया. मंदिर परिसर से गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा मानत नदी के तट पर पहुंची, जहां यज्ञाचार्य मधुसूदनाचार्य जी ने पूजा-अर्चना की गयी, तत्पश्चात कलश में जल भरा गया. उसके बाद श्रद्धालु नगर भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर पहुंचे, जहां विधि-विधान से कलश स्थापित किया गया. इस दौरान जय श्री राम, हरे रामा, हरे कृष्णा, धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो के जयकारे लगाये. यज्ञाचार्य ने कहा कि यज्ञ करने से गांव में सुख, शांति व समृद्धि की प्राप्ति होती है. यज्ञ समिति अध्यक्ष रामलाल उरांव व मीडिया प्रभारी राजेश साहू ने कहा कि यज्ञ 14 से 20 मई तक चलेगा. यज्ञ में अयोध्या, बनारस से प्रवचन के लिए पंडित पहुंच रहे है.शाम को भजन-कीर्तन प्रवचन, कृष्णलीला व रामलीला का कार्यक्रम होगा. हर दिन भंडारे का भी आयोजन जायेगा. कलश यात्रा में कलश यात्रा में जिप सदस्य देवनंदन साहू, झामुमो नेता मनोज चंद्रा, पूर्व विधायक गणेश गंझू, प्रमुख रोहन साव, मुखिया वीणा देवी, कृष्णा साव, अमर राय, उपेंद्र सिंह, सूर्यबली प्रसाद, दयानिधि सिंह, बाली ठाकुर, प्रवीण सत्यार्थी, मनोज सिंह, रवींद्र सिंह, अभिषेक कुमार, अजय ठाकुर, यज्ञ समिति के सचिव लाला प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष सुनील साव, मनोज साव, विकास कुमार यादव, रामेश्वर साव, तापेश्वर यादव, नंदकिशोर सिंह, अर्जुन सिंह भोगता, कौलेश्वर भुईयां, नरेश सिंह, सुरेश कुमार पंडित, प्रमोद साहू, रमेश भारती, झल्लू यादव, संतोष भारती, सुरेश सिंह, शंभु साव समेत कई शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version