Gaya News: स्कूल में डायनामाइट से विस्फोट करने वाला नक्सली पकड़ा गया, औरंगाबाद से हुआ गिरफ्तार

Gaya News: गया के मध्य विद्यालय सोनदाहा में विस्फोट करने वाला नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. गया पुलिस ने आरोपी को औरंगाबाद में उसके गांव से गिरफ्तार किया है.

By Anand Shekhar | November 18, 2024 6:49 PM
feature

Gaya News: गया पुलिस ने वर्षों से फरार चल रहे वांटेड नक्सली जुगल साव उर्फ ​​जमदारी साव को औरंगाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. वर्ष 2020 में आरोपी ने कई अन्य लोगों के साथ मिलकर गया जिला के एक स्कूल को डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया था. इस मामले में 11 लोगों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. एएसपी शैलेंद्र सिंह ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

शैलेंद्र सिंह ने बताया कि बांके बाजार थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कई मामलों में वांटेड नक्सली युगल साव औरंगाबाद जिले के छुछिया गांव में छिपा हुआ है. इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक और वरीय अधिकारियों को दी गई. सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई. पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा, जिसे सशस्त्र बलों की मदद से पकड़ लिया गया.

डायनामाइट से स्कूल में किया था विस्फोट

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम जुगल साव उर्फ ​​जमदारी साव बताया और कहा कि उसका घर औरंगाबाद जिले के छुछिया गांव में है. एसएसपी ने बताया कि जुगल साव पर 29 फरवरी 2020 को बांके बाजार थाना अंतर्गत मध्य विद्यालय सोनदाहा में डायनामाइट लगाकर विस्फोट करने का आरोप है. आरोपी का नक्सली इतिहास भी खंगाला जा रहा है.

11 नक्सली पहले हो चुके हैं गिरफ्तार

एसएसपी ने बताया कि इस मामले में बांकेबाजार थाने में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटना में शामिल 11 नक्सलियों को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अन्य नक्सलियों व अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई व गिरफ्तारी की जा रही है.

Also Read: बिहार में एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, दस साल से नाम बदलकर करता था यह काम

Also Read: Sonepur Mela में अनंत सिंह के ‘लाडला’ का जलवा, लोग जमकर उड़ा रहे गुड़ की जलेबी और हलवा पराठा

Also Read : Bihar News: बिहार के इस जिले में DPO की बड़ी कार्रवाई, 9 आंगनबाड़ी सहायिकाओं को हटाया

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version