भतीजे ने कर दी चाचा की हत्या
हरियाणा के सिरसा में हुई वारदात, भतीजा फरार
हरियाणा के सिरसा में हुई वारदात, भतीजा फरार शव पहुंचे ही गांव में मातम, लोगों में आक्रोश प्रतिनिधि, बांकेबाजार. रोशनगंज थाना क्षेत्र के बालासोत गांव के टोले तरवाडीह के रहने वाले 45 वर्षीय अजय यादव की हरियाणा के सिरसा में हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद सोमवार को मृतक का शव गांव पहुंचा. शव को गांव पहुंचते ही क्षेत्र में मातम पसर गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अनु राजा ने बताया कि थाना क्षेत्र के बालासोत गांव के तरवाडीह गांव के रहने वाले अजय यादव का शव गांव लाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया. उन्होंने घटना के संबंध में बताया कि अजय यादव का भतीजा गुड्डू यादव पूर्व से ही हरियाणा के सिरसा में रहता था. गुड्डू यादव पिछले 17 मई को फोन कर अजय यादव को सिरसा में बुलाया तथा उसे प्राइवेट नौकरी भी दिलवा दी. उसके बाद 25 जून की रात दोनों चाचा-भतीजे में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इस दौरान गुड्डू यादव ने अजय अजय यादव के सिर पर लोहे के फावड़े से वार कर दिया. इस घटना के बाद गुड्डू यादव वहां से फरार हो गया. सहयोगियों द्वारा अजय यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान पांच जुलाई को उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद शव जब गांव में पहुंचा, तो पूरे गांव में मातम पसर गया. परिजनों में भी काफी आक्रोश बना हुआ था. उन्हें प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों ने समझा-बुझाकर शव का अंतिम संस्कार करा दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है