गया जी. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा नवनिर्मित प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया गया. इसके साथ ही डिजिटल लाइब्रेरी सह रीडिंग रूम तथा बास्केटबॉल कोर्ट का भी लोकार्पण किया गया. डिजिटल लाइब्रेरी की संयोजक डॉ मीनाक्षी ने बताया कि छात्र-छात्राएं यहां पाठ्यक्रम से संबंधित ऑनलाइन संसाधनों का लाभ उठा सकेंगे. संस्थान के प्राचार्य डॉ हिरण कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया. डीएम ने विभिन्न नवनिर्मित प्रयोगशालाओं का निरीक्षण करते हुए उनके उद्देश्यों की जानकारी ली. प्राचार्य ने बताया कि इन प्रयोगशालाओं से विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीकों की जानकारी प्राप्त होगी, जिससे वे आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर होंगे. इंटरनेट ऑफ थिंग्स के को-ऑर्डिनेटर प्रो. अभिमन्यु कुमार ने बताया कि संस्थान में आइआइटी पटना के सहयोग से सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के अंतर्गत अत्याधुनिक आइओटी लैब की स्थापना की गयी है. इसका उद्देश्य स्मार्ट शहर, स्मार्ट कृषि और औद्योगिक विकास में तकनीकी समाधान को बढ़ावा देना है. इस लैब में आधुनिक सेंसर और कनेक्टिविटी उपकरण लगे हैं जो उद्योगों में आइओटी तकनीकों के अनुप्रयोग के परीक्षण और विकास में सहायक होंगे. कंप्यूटर सेंटर के को-ऑर्डिनेटर प्रो. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि लैब में सी, पायथन, डीबीएमएस, एचटीएमएल, सीएसएस जैसी प्रोग्रामिंग भाषाओं का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिससे छात्र उद्योगों में बेहतर करियर बना सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें