Gaya News : राजकीय पॉलिटेक्निक में तकनीकी नवाचार की नयी शुरुआत

Gaya News : राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा नवनिर्मित प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया गया.

By PRANJAL PANDEY | May 30, 2025 10:17 PM
feature

गया जी. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा नवनिर्मित प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया गया. इसके साथ ही डिजिटल लाइब्रेरी सह रीडिंग रूम तथा बास्केटबॉल कोर्ट का भी लोकार्पण किया गया. डिजिटल लाइब्रेरी की संयोजक डॉ मीनाक्षी ने बताया कि छात्र-छात्राएं यहां पाठ्यक्रम से संबंधित ऑनलाइन संसाधनों का लाभ उठा सकेंगे. संस्थान के प्राचार्य डॉ हिरण कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया. डीएम ने विभिन्न नवनिर्मित प्रयोगशालाओं का निरीक्षण करते हुए उनके उद्देश्यों की जानकारी ली. प्राचार्य ने बताया कि इन प्रयोगशालाओं से विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीकों की जानकारी प्राप्त होगी, जिससे वे आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर होंगे. इंटरनेट ऑफ थिंग्स के को-ऑर्डिनेटर प्रो. अभिमन्यु कुमार ने बताया कि संस्थान में आइआइटी पटना के सहयोग से सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के अंतर्गत अत्याधुनिक आइओटी लैब की स्थापना की गयी है. इसका उद्देश्य स्मार्ट शहर, स्मार्ट कृषि और औद्योगिक विकास में तकनीकी समाधान को बढ़ावा देना है. इस लैब में आधुनिक सेंसर और कनेक्टिविटी उपकरण लगे हैं जो उद्योगों में आइओटी तकनीकों के अनुप्रयोग के परीक्षण और विकास में सहायक होंगे. कंप्यूटर सेंटर के को-ऑर्डिनेटर प्रो. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि लैब में सी, पायथन, डीबीएमएस, एचटीएमएल, सीएसएस जैसी प्रोग्रामिंग भाषाओं का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिससे छात्र उद्योगों में बेहतर करियर बना सकते हैं.

थ्रीडी मॉडलिंग और प्रोटोटाइप निर्माण की सुविधा

खेल सुविधाओं का भी हुआ विस्तार

खेलकूद कोषांग के संयोजक विकास किशोर और डॉ स्वाति वर्मा ने बताया कि संस्थान में जिम, कबड्डी ग्राउंड, बैडमिंटन कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट और बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण किया गया है, जिससे छात्रों को खेल के क्षेत्र में भी बेहतर अवसर मिलेंगे. कैंपस प्रभारी प्रो. विनोद कुमार ने डीएम को संस्थान से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया. इस पर डीएम ने समाधान हेतु उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version