बोधगया. दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में मंगलवार को नए छात्रों के लिए दीक्षारंभ ओरिएंटेशन कार्यक्रम के साथ शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत हुई. कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों ने नये विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के संसाधनों, नियमों और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की विशेषताओं से अवगत कराया. इस मौके पर विभागाध्यक्षों और प्राध्यापकों ने छात्र-छात्राओं का स्वागत किया और पाठ्यक्रम की संरचना के बारे में बताया. जनसंपर्क पदाधिकारी मो मुदस्सीर आलम ने बताया कि पीजी के 28 पाठ्यक्रमों में नामांकन लेने वाले नये छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित हुए. नए छात्रों के साथ पुराने छात्रों के लिए भी पठन-पाठन शुरू हो गया है. वहीं, यूजी के 23 पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद नए छात्रों के लिए अलग से ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित होगा.
संबंधित खबर
और खबरें