न्यूजलेटर एक एन्साइक्लोपीडिया की तरह है : वीसी

सीयूएसबी टाइम्स 2025 का विमोचन कुलपति ने किया.

By KALENDRA PRATAP SINGH | May 31, 2025 8:18 PM
an image

गया जी. सीयूएसबी के त्रैमासिक न्यूजलेटर (पत्रिका) सीयूएसबी टाइम्स 2025 (जनवरी – मार्च) अंक का विमोचन कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह ने किया. इस अवसर पर कुलसचिव प्रो नरेंद्र कुमार राणा के साथ सीयूएसबी टाइम्स के संपादक पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम भी मौजूद थे. चौथे कनवोकेशन विशेषांक न्यूजलेटर को कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव प्रो नरेंद्र कुमार राणा द्वारा प्रकाशित किया गया है. विमोचन समारोह में कुलपति ने कहा कि न्यूजलेटर एक एन्साइक्लोपीडिया की तरह है और यह विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को वर्तमान के साथ भविष्य के लिए संभाल कर रखने का एक उपयुक्त माध्यम है. इस वर्ष से हमने न्यूजलेटर को त्रैमासिक में प्रकाशित करने का निर्णय लिया, जिससे विश्वविद्यालय की समस्त उपलब्धियों को आकर्षक तरीके से करने का अवसर मिलेगा. कुलपति ने इस अवसर पर सीयूएसबी टाईम्स न्यूजलेटर के संपादकीय टीम को बेहतर कार्य व प्रस्तुति के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version