गया जी. रेल पुलिस की टीम ने रविवार को गाड़ी संख्या 13347 पलामू एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी कर विदेशी शराब जब्त की. हालांकि, शराब धंधेबाज भागने में सफल रहा. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरनेवाली ट्रेनों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान गाड़ी 13347 पलामू एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-05 में एक बैग पाया गया. बैग के बारे में रेलयात्रियों से पूछताछ की गयी. लेकिन, किसी ने बैग के बारे में कुछ नहीं बताया. पुलिस के मौजूदगी में बैग को खोला गया तो उसमें से नौ बोतल विदेशी शराब पायी गयी. पुलिस ने शराब को जब्त करते हुए रेल थाने में अज्ञात शराब धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें