Ayushman Card: नीतीश सरकार घर- घर जाकर बनाएगी आयुष्मान कार्ड, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा दांव

Ayushman Card: बिहार की मौजूदा सरकार को लगता है कि विधानसभा चुनाव में आयुष्मान योजना का असर दिखेगा. 2018 से धीमी गति में चल रही बिहार सरकार ने 2024 में रेकॉर्ड संख्या में आयुष्मान कार्ड बनाए हैं और अब घर- घर कार्ड बनाने की योजना बना रही है.

By Paritosh Shahi | June 6, 2025 7:02 PM
an image

Ayushman Card: गया जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं की वस्तुस्थिति की जानकारी के लिए केंद्र सरकार की एक टीम ने शुक्रवार को विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों का दौरा किया. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आयी इस टीम का नेतृत्व अपर महानिदेशक डॉ मनीषा वर्मा और आनंद चतुर्वेदी ने किया. टीम में प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो भारत सरकार के 10 सदस्य शामिल थे. टीम के सदस्यों ने अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एएनएमएमसीएच) में मरीजों से बातचीत की.

क्या है लक्ष्य

मरीजों ने आयुष्मान भारत योजना की सराहना करते हुए बताया कि इस योजना के कारण गरीबों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल रही है. टीम को जानकारी दी गयी कि जिले में कुल 32,98,627 आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का लक्ष्य निर्धारित है, जिसमें अब तक 42 प्रतिशत यानी 13,73,865 कार्ड बनाये जा चुके हैं. जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि आयुष्मान भारत कार्ड बनाने का कार्य तेज गति से चल रहा है. विशेष अभियान के तहत शिविर लगाकर कार्ड बनाये जा रहे हैं, ताकि जरूरतमंद इलाज से वंचित न रहें.

कितनों को मिला लाभ

जिले में 20 हजार 770 लोगों ने आयुष्मान कार्ड की मदद से विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज कराया है. जिले में आयुष्मान कार्ड के तहत 27 करोड़ 41 लाख 60 हजार 554 रुपये का इलाज किया गया है. टीम को यह भी बताया गया कि लोकनायक जयप्रकाश नेत्र अस्पताल में भी आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं. आंखों के इलाज के लिए आने वाले 40 प्रतिशत पात्र मरीजों के कार्ड बनाये गये हैं, जिससे हजारों मरीजों को लाभ हुआ है. इस साल के अंत में होने वाले चुनाव में इसका फायदा कितना होगा, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन इस समय सरकार का स्वास्थ्य विभाग रात- दिन एक कर आयुष्मान योजना में ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

प्रखंडवार प्रगति रिपोर्ट

मानपुर: 81,891 कार्ड (71%)
डोभी: 62,927 कार्ड (51%)
बाराचट्टी: 62,054 कार्ड
आमस: 42,607 कार्ड
नीमचक बथानी: 35,421 कार्ड
गुरुआ: 68,750 कार्ड
अतरी: 35,842 कार्ड
खिजरसराय: 67,210 कार्ड
बेलागंज: 62,323 कार्ड
टनकुप्पा: 45,052 कार्ड
कोंच: 67,038 कार्ड
गुरारू: 47,083 कार्ड
परैया: 33,579 कार्ड
बांकेबाजार: 45,490 कार्ड
वजीरगंज: 70,413 कार्ड
बोधगया: 65,956 कार्ड
फतेहपुर: 65,418 कार्ड
शेरघाटी: 44,649 कार्ड
मोहरा: 30,902 कार्ड
मोहनपुर: 52,930 कार्ड
टिकारी: 65,672 कार्ड
इमामगंज: 60,257 कार्ड
डुमरिया: 40,571 कार्ड
सदर प्रखंड: 90,168 कार्ड

इसे भी पढ़ें: बिहार से गुजरेगी एक और वंदे भारत ट्रेन, हजार किलोमीटर से ज्यादा का सफर महज इतने देर में होगा पूरा

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version