बेलागंज. पटना से गया एक कार्यक्रम में भाग लेने सड़क मार्ग से जा रहे केंद्रीय राज्य मंत्री सह बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय का बेलागंज और चाकंद क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर, गया-जहानाबाद सीमा पर और सिलौंजा मोड़ के पास पश्चिमी मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. फतेहपुर मोड़ के पास रॉयल रेस्टोरेंट में केंद्रीय राज्य मंत्री का स्वागत पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किया. जहां उन्हें अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान मंत्री नित्यानंद राय ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद किया और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील की. मौके पर पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र राम, राजेश कुमार शर्मा, अनिल कुमार सिंह, टुन्ना सिंह, पूर्वी मंडल अध्यक्ष राहुल सिंह परमार, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार, दीपक कुमार, अशोक कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता रंजेश कुमार, ज्योतिष कुमार सुमन सहित बड़ी संख्या में लोगों मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें