बोधगया. नॉर्वे की भारत में पदस्थापित राजदूत मे इलिन स्टेनर ने बुधवार को महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की व पवित्र बोधिवृक्ष का दर्शन किया. उनके साथ उनके पति इस्पेन आसेन भी बोधगया पहुंचे व पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महाबोधि मंदिर की यह यात्रा शांति, आध्यात्मिक विरासत और सांस्कृतिक श्रद्धा के वैश्विक प्रतीक के रूप में महाबोधि मंदिर के स्थायी महत्व की पुष्टि करती है. राजदूत ने आगंतुक पुस्तिका में टिप्पणी की कि इस यादगार स्थान पर बिताये सुंदर और शांतिपूर्ण समय के लिए आप सभी को धन्यवाद. महाबोधि मंदिर आगमन पर बीटीएमसी की सचिव डॉ महाश्वेता महारथी, भिक्षु चालिंदा, भिक्षु डॉ दीनानंद, सदस्य डॉ अरविंद सिंह, किरण लामा ने स्वागत किया. मंदिर के गर्भगृह में मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना करायी गयी व वापसी में उन्हें मंदिर प्रबंधन की ओर से महाबोधि मंदिर की प्रतिकृति व अन्य मेमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया. नॉर्वे की राजदूत के साथ भारत सरकार की ओर से सीनियर एडवाइजर अंदीस वी सिंह भी शामिल थीं.
संबंधित खबर
और खबरें