Gaya New : छठव्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू

Gaya New : छठव्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू

By PANCHDEV KUMAR | April 2, 2025 9:53 PM
an image

गया. चार दिवसीय छठ पूजा के दूसरे बुधवार को छठव्रतियों के घरों में खरना का अनुष्ठान भगवान सूर्य व अन्य देवी देवताओं की पूजा आयोजित हुई. विधि विधान के साथ स्नान कर व साफ कपड़े पहन कर छठव्रती व उनके परिजन अपने घरों में खरना का प्रसाद बनाया. घर में स्थापित देवी-देवताओं व भगवान सूर्य की पूजन कर सबसे पहले छठव्रती खरना का प्रसाद ग्रहण किया. इसके साथ ही साथ छठव्रतियों के 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया. इस मौके पर परिवार के अन्य सदस्यों, सगे-संबंधियों, पड़ोसियों व परिचितों को आमंत्रित कर उन्हें खरना का प्रसाद दिया. नहाय-खाय के साथ एक अप्रैल से शुरू इस चार दिवसीय छठ पूजा के तीसरे दिन तीन अप्रैल को डूबते भगवान सूर्य को अर्घ दान, पूजन व चौथे दिन चार अप्रैल को को उगते भगवान सूर्य की पूजन, अर्घ दान के बाद छठव्रती जल व शरबत सेवन कर 36 घंटे से चल रहे निर्जला उपवास को तोड़ेंगे इसके साथ ही चार दिवसीय यह अनुष्ठान संपन्न हो जायेगा. छठ पूजा में इस बार फलों के दामों में मामूली वृद्धि हुई है. कारोबारी शिव शंकर कुमार ने बताया कि मांग की तुलना में फलों का आवक अधिक होने के कारण इसके दामों में छठ पूजा का कोई विशेष असर नहीं पड़ा है.

फलों के दाम

सेव- 160 से 200 रुपये प्रति किलो.

ककड़ी- 40 से 50 रुपये प्रति किलो.

केला- 50 से 80 रुपये प्रति दर्जननारंगी- 80 से 100 रुपये प्रति किलो.

अमरूद- 80 से 100 रुपये प्रति किलो.

मक्को- 150 से 200 रुपये प्रति किलो.

ईख- 30 से 40 रुपये प्रति पीस का भाव खुदरा बाजार में रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version