बेलागंज. बेलागंज थाना क्षेत्र के बुलक बिगहा ग्राम में पिकअप के धक्के से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बुलक बिगहा निवासी बुधन पासवान उर्फ अर्जुन पासवान उम्र लगभग 65 के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि कोरमथु की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने बुलक बिगहा में सड़क किनारे टहल रहे वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दी और पंचानपुर रोड की तरफ भाग निकला. धक्के से उनकी मौत मौके पर हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने पिकअप का पीछा किया, लेकिन वह मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों ने भागते हुए पिकअप का रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित किया है. ग्रामीणों ने बताया कि बीआर 02 डब्लू 5648 पिकअप द्वारा घटना काे अंजाम दिया गया है. वहीं मौके पर पहुंची बेलागंज थाने के पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस तरह के घटना से पूरा गांव में मातम पसरा है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि परिजनों के लिखित आवेदन के आलोक में मामला को दर्ज करते हुए गाड़ी मालिक एवं चालक के ऊपर चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें