गया जी. भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपने सदस्यों, अंशदाताओं, पेंशनरों व नियोक्ताओं के शिकायतों के निवारण के लिये क्षेत्रीय कार्यालय, पटना के क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गया सहित 11 जिलों में मंगलवार को निधि आपके निकट 2.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां भविष्य निधि कार्यालय की ओर से तैनात किये गये नोडल अफसर, टीम मेंबर से जन शिकायत के मामलों के लिए संपर्क किये. जिनमें मामलों का ऑन स्पॉट निबटारा किया गया है. इस अवसर पर क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त एक के हेमंत कुमार, क्षेत्रीय कार्यालय पटना के नोडल पदाधिकारी अनिल कुमार, लेखा पदाधिकारी राजेश कुमार रंजन व अन्य सदस्य शामिल हुए. वहीं गया के बोधगया स्थित सुजाता होटल में कार्यक्रम का आयोजन कर मामलों का निबटारा किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें