गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र में पुलिस ने बाइक चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जयपुर गांव निवासी मुन्ना कुमार को गिरफ्तार किया है. उसे पूछताछ और जांच के बाद रविवार को जेल भेज दिया गया. खबर के अनुसार, बनिया गांव के विपिन के घर में शादी थी. सुरेश यादव अपनी बाइक से शादी समारोह में शामिल होने आये थे. इसी दौरान चोर ने मौका पाकर बाइक चुराने की कोशिश की. शक होने पर ग्रामीणों ने आरोपित को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. इसकी जानकारी पाकर गुरुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में आरोपित को हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा. प्राथमिक उपचार के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें