शेरघाटी.पुलिस ने घर में आग लगाने के आरोप में एक आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. थानेदार अजीत कुमार ने बताया कि आग लगी कि इस घटना को लेकर 12 दिसंबर 2024 को मुकदमा दर्ज किया गया था. इसका कांड संख्या 602/24 है. उन्होंने कहा कि शेरघाटी थाना द्वारा लंबित कांडों में वांछित एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर लगातार विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घिरी चक गांव से विरंजन पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उन्होंने कहा कि इस कांड में संयुक्त दो अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही पकड़ कर जेल भेज चुकी है.
संबंधित खबर
और खबरें