बोधगया. महाबोधि मंदिर के पास हंगामा करने व मारपीट के साथ ही माहौल को खराब करने के आरोप में पुलिस ने भंते विनयचार्या को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में अन्य पांच लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिकए आंदोलनकारियों द्वारा बोधगया में हंगामा खड़ा किये जाने के साथ ही जिला प्रशासन व सरकार के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणी किये जाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. बुद्ध जयंती यानी 12 मई व 13 मई को इनके द्वारा ढूंगेश्वरी स्थित मंदिर में भी तोड़-फोड़ किये जाने को लेकर भी केस दर्ज किया गया है. स्थिति को देखते हुए गया सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव व बोधगया डीएसपी सौरभ जायसवाल ने महाबोधि मंदिर स्थित सीसीटीवी कंट्रोल रूप से मंगलवार की शाम की घटना का फुटेज का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने बोधगया मठ भी पहुंच कर जानकारी ली व उसके बाद ढूंगेश्वरी भी गये व घटना की जानकारी ली. हालांकि, इस संबंध में गया के डीएम ने भी अपनी बात रखी है व लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है. फिर भी स्थानीय विभिन्न संगठनों का कहना है कि बोधगया की छवि को खराब करने की यह साजिश है व इस पर कठोर कदम उठाने की जरूरत है. इस बारे में बोधगया थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद यूपी के रहने वाले विनयचार्या को गिरफ्तार किया गया है व अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं.
संबंधित खबर
और खबरें