कोंच. पुलिस ने मठिया गांव से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि कांड संख्या 363/25 के प्राथमिकी आरोपित विकास कुमार को दिग्घी मठिया गांव स्थित के घर से प्रिंटा गौन व्हिस्की बड़ा दो बोतल, मैजिक मोमेंट छोटा दो बोतल, रॉयल गोल्ड व्हिस्की एक बोतल, ब्लैक एट पीएम 180 एमएल एक बोतल, रॉयल स्टेग 375 एमल एक बोतल के साथ एसआइ विभा कुमारी ने पुलिस बलों के साथ गिरफ्तार किया है. कोविड जांच कराकर कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें