नर्सिंग होम से छह बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार

मैगरा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बिकुआ पुल के समीप एक नर्सिंग होम में छापेमारी कर 375 एमएल छह बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.

By MANOJ MISHRA | March 12, 2025 6:43 PM
an image

डुमरिया

. मैगरा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बिकुआ पुल के समीप एक नर्सिंग होम में छापेमारी कर 375 एमएल छह बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार युवक की पहचान झारखंड के चतरा जिले के कंगार गांव निवासी दिनेश प्रसाद के पुत्र जगजीत कुमार के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक एक ग्रामीण चिकित्सक का भाई है. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि झारखंड से अंग्रेजी शराब होली त्योहार के मौके पर ला कर रखी हुई है. सूचना के आधार पर नर्सिंग होम की तलाशी ली गयी, जिसमें 375 एमएल के छह बोतल शराब जब्त की गयी. पुलिस शराब के साथ युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version