Gaya News : डुमरिया में हाइवा की चपेट में आने से एक की मौत

Gaya News : डुमरिया-भदवर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटना-डुमरिया स्टेट हाइवे-69 के नंदई कब्रिस्तान के पास शुक्रवार की अहले सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी.

By PRANJAL PANDEY | June 6, 2025 10:51 PM
feature

डुमरिया. डुमरिया-भदवर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटना-डुमरिया स्टेट हाइवे-69 के नंदई कब्रिस्तान के पास शुक्रवार की अहले सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नंदई पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेंद्र कुमार के चाचा व देवचनडीह निवासी शिवरतन प्रसाद के रूप में हुई है, जो कुछ समय पूर्व नंदई में ही घर बनाकर रहने लगे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिवरतन प्रसाद सुबह करीब चार बजे शौच के लिए निकले थे. इसी दौरान पीछे से आ रही एक अनियंत्रित हाइवा ने उन्हें कुचल दिया. हादसा इतना भयावह था कि शव क्षत-विक्षत हो गया। परिजनों ने शव के कुछ अंगों को देखकर उनकी पहचान की. घटना के बाद हाइवा चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही भदवर थानाध्यक्ष अमित कुमार और सहयोग के लिए मैगरा थानाध्यक्ष विद्या शंकर कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज, गया भेज दिया. पूर्व मुखिया सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शिवरतन प्रसाद अपने पत्नी के साथ नंदई में ही रहते थे. उनके दो पुत्र हैं जो बाहर रहते हैं. वे प्रतिदिन की तरह सुबह शौच के लिए निकले थे कि हादसे का शिकार हो गये. ग्रामीणों ने उठाई स्पीड ब्रेकर और निगरानी की मांग घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. उन्होंने सड़क सुरक्षा को लेकर आक्रोश जताते हुए मांग की कि गांव के समीप सड़क पर जगह-जगह स्पीड ब्रेकर लगाये जाएं. ग्रामीणों ने बताया कि आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए झारखंड के छतरपुर से प्रतिदिन भारी संख्या में हाइवा गिट्टी लेकर इसी रास्ते से गुजरते हैं. हाइवे पर वाहनों की रफ्तार अनियंत्रित रहती है, जिससे लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. ग्रामीणों ने तेज गति और ओवरलोडेड वाहनों पर रोक लगाने के साथ-साथ सड़क पर निगरानी और यातायात नियमों को कड़ाई से लागू करने की मांग की है. भदवर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शिवरतन प्रसाद की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है. वे शौच के लिए निकले थे, तभी हादसा हुआ. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version