गया जी. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे (पूमरे) द्वारा 23 जुलाई (बुधवार) को अजमेर से भागलपुर के लिए एक वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. इस संबंध में पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने जानकारी दी कि यह गाड़ी जयपुर, टुंडला, प्रयागराज, डीडीयू, गया, नवादा और किउल के रास्ते होते हुए भागलपुर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09605, अजमेर-भागलपुर वन-वे स्पेशल 23 जुलाई को अजमेर से शाम 4:15 बजे प्रस्थान करेगी और जयपुर (17:50), टुंडला (23:30) होते हुए अगले दिन 24 जुलाई को डीडीयू (07:35), भभुआ रोड (08:15), सासाराम (08:53), डेहरी ऑन सोन (09:08), अनुग्रह नारायण रोड (09:23), गया (10:40), वजीरगंज (11:31), तिलैया (11:53), नवादा (12:18), किउल (14:45), अभयपुर (15:11), जमालपुर (15:38) तथा सुल्तानगंज (16:18) सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए शाम 6:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी व तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 03-03 कोच, शयनयान श्रेणी के सात कोच, साधारण श्रेणी के 04 कोच व एसएलआर के 02 कोच होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें