गया जी. यात्रियों की सुविधा और सुगम आवागमन को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को रांची से भभुआ रोड के लिए एक ट्रिप गाड़ी संख्या 08140 रांची-भभुआ रोड वन-वे स्पेशल ट्रेन चलायी गयी. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि यह ट्रेन मंगलवार को रांची से रात 21:50 बजे प्रस्थान करेगी. रास्ते में यह ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रुकेगी, जिनका समय इस प्रकार है : 23:03 बजे मूरी, बुधवार को 00:30 बजे बोकारो, 01:30 बजे गोमो, 02:15 बजे हजारीबाग रोड, 02:50 बजे कोडरमा, 04:10 बजे गया, 04:50 बजे रफीगंज, 05:18 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 05:40 बजे डेहरी ऑन सोन, 06:00 बजे सासाराम और अंत में सुबह 07:30 बजे भभुआ रोड स्टेशन पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए शयनयान श्रेणी के 14 कोच और साधारण श्रेणी के 2 कोच लगाए गये हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को लाभ मिल सके.
संबंधित खबर
और खबरें