विद्यालय में तिथि भोजन का आयोजन, बच्चों ने खीर-पूड़ी का आनंद लिया

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत बुधवार को प्राथमिक विद्यालय ईश्वरपुर में तिथि भोजन समारोह आयोजित किया गया.

By ROHIT KUMAR SINGH | July 30, 2025 8:23 PM
an image

वजीरगंज. प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत बुधवार को प्राथमिक विद्यालय ईश्वरपुर में तिथि भोजन समारोह आयोजित किया गया. आयोजन एकता फाउंडेशन द्वारा किया गया, जिसमें 55 बच्चों ने भाग लिया. इस अवसर पर विशेष रूप से पूड़ी, सब्जी और खीर परोसी गयी, जिसे बच्चों ने उत्साहपूर्वक खाया. बीआरपी विनोद प्रसाद ने बताया कि विभागीय आदेश के अनुसार प्रत्येक माह किसी एक चयनित विद्यालय में इस प्रकार का आयोजन होगा. कोई भी अभिभावक, शिक्षक या ग्रामवासी विभागीय अनुमति लेकर अपनी खुशी के अवसर पर यह आयोजन कर सकते हैं. प्रभारी प्रधानाध्यापिका बेबी कुमारी ने बताया कि इस विद्यालय में अधिकतर महादलित समाज के बच्चे पढ़ते हैं, और उन्हें प्राथमिकता देकर चयन किया गया है. कार्यक्रम में विद्यालय समन्वयक, शिक्षकगण और बच्चे उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version