वजीरगंज. प्रखंड के भिंडस में मंगलवार को राजद नेताओं के द्वारा सामाजिक न्याय परिचर्चा आयोजित की गयी. परिचर्चा में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद महिला सेल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कांति सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय की बात करनेवाली हमारी पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने की जरूरत है. आगामी विधानसभा में हमलोग पूरी शक्ति से इस पर कार्य करेंगे. गरीबों और समाज के निचले स्तर पर जीवन-यापन करने वाले लोगों की आवाज को बुलंद करते हुए हम अपनी इस मुहिम को आगे बढ़ायेंगे. चेरिया बरियारपुर विधायक सह राजद नेता राजवंशी महतो ने कहा कि इस बार हमें अपने नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री हर हाल में बनाना होगा. विधान पार्षद उर्मिला ठाकुर ने कहा कि जबतक हमारे समाज के अति पिछड़ा वर्ग एकजुट नहीं होंगे. तब तक राजद बूथ स्तर तक मजबूत नहीं होगा और हम लड़कर सामाजिक न्याय ले सकते हैं. परिचर्चा की अध्यक्षता मानपुर प्रखंड अध्यक्ष रिजवान उर्फ भोला मुखिया व संचालन वजीरगंज प्रखंड अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने की. समारोह से पूर्व जल पर्षद के अध्यक्ष इंद्रदेव विद्रोही के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गयी.
संबंधित खबर
और खबरें