गुरुआ. रघुनाथ खाप पंचायत के कठबारा गांव में बुधवार की दोपहर जनेश्वर यादव के घर पर बिजली प्रवाहित तार अचानक टूट कर गिर गया. इससे थोड़ी देर के लिए उस गांव के ग्रामीण भयभीत हो गये. इस मामले की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने कनीय विद्युत अभियंता राम कृष्ण मणि को दी. इसके बाद बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर उसे दुरुस्त कर दिया. इससे कठबारा गांव में एक बड़ी घटना टल गयी. इधर, बिजली विभाग के जेइ रामकृष्ण मनी ने बताया कि विभाग धीरे-धीरे सभी जर्जर तार को बदलेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें