बेलागंज. प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक, मध्य व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें शैक्षणिक गतिविधियों और गर्मी की छुट्टी में दिये गये होमवर्क पर चर्चा हुई. शिक्षकों ने अभिभावकों को छात्रों को वितरित की गयीं पाठ्य पुस्तकें, अभ्यास पुस्तिकाएं और टीएलएम के बारे में जानकारी दी. इस दौरान मध्य विद्यालय अनुसूचित टोला ओर में अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक भीम प्रसाद की कार्यशैली को लेकर हंगामा किया और उन्हें हटाने की मांग की. उनका आरोप था कि प्रधानाध्यापक अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं और नियमित छात्रों को सरकारी योजनाओं से वंचित करते हैं. संगोष्ठी का आयोजन सरकार के निर्देश पर सभी विद्यालयों में किया. शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी प्रखंड क्षेत्र के रामेश्वर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय खनेटा, प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला खनेटा, मध्य विद्यालय पाई बिगहा सहित सभी प्राथमिक, मध्य व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सरकार के आदेश पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें