फतेहपुर. नगर पंचायत फतेहपुर में ब्रह्मर्षि भूमिहार के द्वारा परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम व श्रद्धापूर्वक मनाया गया. नगर पंचायत के वभनटोली स्थित देवी स्थान में भगवान परशुराम की भव्य प्रतिमा की स्थापित की गयी. वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ भव्य तरीके से पूजा-अर्चना की गयी. वहीं ब्रह्मर्षि समाज के द्वारा अपने अराध्य भगवान परशुराम की प्रतिमा व सुशोभित रथ पर परशुराम के पात्र के साथ गुरुवार को नगर में भव्य झांकी निकाली गयी. झांकी वभनटोली, बस स्टैंड, अंदर बाजार, रमराइचक महुरटोला सहित अन्य जगहों पर भ्रमण किया. इस दौरान कई युवाओं के द्वारा कई बेहतर करतब को दिखाया.
संबंधित खबर
और खबरें